Where does shweta bachchan nanda live


Shweta bachchan-nanda husband separated from wife.

पति को छोड़ मायके में क्यों रहती है अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा, इस सवाल ने कितनों को किया परेशान

पति की कमाई पर नहीं निर्भर

श्वेता बच्चन अपने ससुराल से जरूर दूर रहती हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि उन्हें अपने पति से किसी तरह की कोई दिक्कत है। दरअसल, श्वेता बच्चन और निखिल नंदा दोनों ही अलग-अलग प्रफेशन से आते हैं, जिस वजह से इस कपल को साथ में भी कम ही स्पॉट किया जाता है। श्वेता जहां लेखक-मॉडल और फैशन डिजाइनर हैं, तो वहीं उनके पति निखिल नंदा एस्कॉर्ट्स ग्रुप के वर्तमान मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।

श्वेता के पति के पास करोड़ों की संपत्ति है, लेकिन इसके बावजूद वह अपने पति की कमाई पर निर्भर नहीं रहती हैं। श्वेता ने न केवल अपनी खुद पहचान बनाई बल्कि अपने कमाए हुए पैसों से अपने बच्चों की हर ख्वाहिश भी पूरी करती हैं। ...तो अमिताभ बच्चन ने इसलिए जल्दी कर दी थी श्वेता की शादी, बेटे से पहले बेटी के हाथ क्यों पीले कर देते हैं मां-बाप

करियर बनाने की चाह

श्वेता जब महज 21 साल की थीं, तब उनकी शादी कर दी गई थी। उन्होंने अपनी मैरिड लाइफ को परफेक्ट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। दोनों बच Shweta bachchan-nanda husband separated from girlfriend!